राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जल शक्ति अभियानः सीकर में केंद्रीय टीम ने किया जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण - सीकर जल शक्ति अभियान

सीकर में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत करवाए गए कार्यों के निरीक्षण के लिए केंद्रीय टीम पहुंची है. रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीप्ति मोहिल चावला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने जल शक्ति अभियान का जायजा लिया.

Jal Shakti Abhiyan News, सीकर न्यूज

By

Published : Sep 25, 2019, 6:53 PM IST

सीकर. जिले में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत करवाए गए कार्यों का निरीक्षण करने और अभियान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम पहुंची. रक्षा मंत्रालय के संयुक्त सचिव दीप्ति मोहिल चावला के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम जल शक्ति अभियान का जायजा लिया. टीम के पांच सदस्यों के तीन दल बनाये गए.

सीकर में केंद्रीय टीम ने किया जल संरक्षण कार्यों का निरीक्षण

पढ़ें- आरसीए चुनाव को लेकर असमंजस की स्थिति... 27 सितंबर को नहीं होंगे चुनाव

टीम जिले में एकत्रित वर्षा जल, विभिन्न प्रकार की फसलों की प्रजातियों, देशी कपास की खेती और ग्वार की उन्नत किस्मों से रूबरू हुई. साथ ही टीम ने एसआरआई और एक लीटर पानी की पद्धति पर लगाये गये पौधों की तकनीक की जानकारी ली. इस दौरान कृषि उपनिदेशक शिवजीराम कटारिया, सीकर खंड के जल संसाधन अधिशाषी अभियंता श्रीनिवास नेहरा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details