राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः रींगस कस्बे के कच्चे मकान पर गिरी आकाशीय बिजली, एक भैंस समेत घरेलू सामान जलकर नष्ट - कच्चे मकान पर आकाशीय बिजली गिरने की खबर

सीकर के रींगस में कैलाश बाजिया के खेत मे बने कच्चे मकान पर गिरी आकाशीय बिजली. जिससे एक भैंस, 5 बोरी गेहूं, 10 बोरी लहसुन और घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया.

मकान पर गिरी अकाशीय बिजली, Lightning falls on the house

By

Published : Aug 29, 2019, 8:25 PM IST

सीकर. जिले के रींगस कस्बे के वार्ड नंबर 17 में गुरुवार को कैलाश पुत्र मंगलाराम बाजिया के खेत पर बने कच्चे मकान पर आकाशीय बिजली गिरने का मामला सामने आया है. जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस, 5 बोरी गेहूं, 10 बोरी लहसुन और घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया.

कच्चे मकान पर गिरी आकाशीय बिजली

पढ़ें-गहलोत के तीन मंत्रियों की अपील बेअसर...NSUI को झेलनी पड़ी करारी हार

पीड़ित कैलाश बाजिया ने बताया कि वो और उसके परिवार के सदस्य मकान के अंदर बैठे थे. तभी बाहर अजीब सी तेज आवाज आई और बाहर निकल कर देखने पर सबके होश उड़ गए. खेत में बनाए हुए कच्चे मकान पर बिजली गिरने से मकान में आग लग गई थी. जिसकी वजह से मकान के अंदर बंधी हुई भैंस समेत घरेलू सामान जल कर राख हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details