दांतारामगढ़ (सीकर). अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन हुआ. जिसको लेकर खाटूश्यामजी में बुधवार को श्री श्याम बाबा मंदिर के प्रांगण में दीपक जलाकर सजाया गया. वहीं लोगों ने आतिशबाजी कर खुशियां मनाई.
श्री श्याम बाबा मंदिर में हुई पूजा-अर्चना वहीं विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं और श्री शीश के दानी मंदिर के महंत के सानिध्य में मुख्य बाजार कबूतर चौक, काशीदा बावड़ी आश्रम, सीता कुंड पर मिठाइयां बांटी गई.
श्याम बाबा मंदिर को दीपकों से सजाया गया वहीं भाजपा नेता पवन पुजारी ने घर में हवन पूजा-पाठ किया. इस अवसर पर शीश के दानी मंदिर के महामंडलेश्वर श्यामदास महाराज, रूधुनाथदास आश्रम सीता कुंड के महन्त केशव दास महाराज, विहिप अध्यक्ष सूरज स्वामी, बजरंग दल के जिला संयोजक हरिओम भातरा, किसान गौशाला के अध्यक्ष ओमप्रकाश हरनाथका, नगर अध्यक्ष नरेश कुमार रामूका सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करते हुए नारेबाजी की.
यह भी पढ़ें.राम मंदिर बनने की खुशी में प्रदेश में बीजेपी नेताओं ने घरों में जलाए दीपक
दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान महामंडलेश्वर श्यामदास महाराज ने कहा कि आज का यह दिन पूरे भारतवर्ष के लिए गौरव का दिन है और शीश के दानी मंदिर कासिदा बाबडी मंडा रोड के लिए तो यह खुशी दुगुनी हो जाती है क्योंकि राम मंदिर निर्माण के लिए हमारे अयोध्या आश्रम से मेरे गुरू नृत्यगोपालदास महाराज ने मंदिर के लिए बहुत संघर्ष किया है.
लोगों ने घरों को दीयों से सजाया उन्होंने यह भी कहा कि जिस राम राज्य की कल्पना सालों से देश में की जा रही थी. उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में शिलान्यास रखकर पूरी कर दी. वहीं इलाके में लोगों ने घर से बाहर निकल कर जश्न मनाया. साथ ही शाम होते ही व्यापारिक दुकानों और घरों को लोगों ने दीपक से सजाया.