खंडेला (सीकर). खंडेला थाना इलाके के चौकड़ी ग्राम में एक मृत सांड को खंडहर में बने मकान में चिनवाने का मामला सामने आया है. मामले के अनुसार वर्षों पुराने बने एक खंडहर में से दुर्गंध आने पर आसपास के ग्रामीणों ने वहां जाकर देखा तो खंडहर में बने मकान में एक सांड मृत मिला है.
चौकड़ी ग्राम के खंडहर में मृत सांड की दुर्गंध से ग्रामीण परेशान ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम पंचायत प्रशासन को दी लेकिन ग्राम पंचायत प्रशासन के ओर से इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. वहीं ग्राम में फैल रही दुर्गंध से तंग आकर ग्राम के लोगों ने इसकी शिकायत जिला कलेक्टर को कर दी है. जिसके बाद ग्राम पंचायत प्रशासन हरकत में आया और खंडहर से मृत सांड को निकालने के बजाय दीवार चिनवाकर इसी में सांड को बंद कर दिया गया.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव के दौरान लाठीचार्ज के विरोध में आज शहर बंद
सरपंच पति ताराचंद ने बताया कि दो-तीन दिन पूर्व सांड की खंडहर में बने मकान में मौत हो गई थी. ग्रामीणों के ओर से दुर्गंध की शिकायत के बाद, मौके पर जाकर देखा तो मकान का गेट संकरा होने के कारण सांड को बाहर नहीं निकाला जा सका. वहीं कल मोहर्रम का त्योहार होने के कारण दुर्गंध से निजात दिलाने के लिए ग्राम पंचायत ने चिनाई कर गेट को बंद करवा दिया.
पढ़ें- सीकरः राजकीय विद्यालय में शिक्षकों के 9 पद खाली, आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने गेट पर जड़ा ताला
बता दें कि ग्राम पंचायत के ओर से दीवार चिनवाने की सूचना के बाद हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे और दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह ने थाना अधिकारी को मौके पर भेजा और ग्राम विकास अधिकारी से मामले की जानकारी ली है.