नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना में दूल्हा-दुल्हन फायरिंग मामले में शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मामले में चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें कुंडला निवासी आरोपी राहुल गुर्जर, रायवाला तन कुंडला निवासी सुनील गुर्जर, लादिकबास विनोद गुर्जर, ओम प्रकाश रायवाला कुंडला निवासी को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि पुलिस ने अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार और दो बाल अपचारी को विरुद्ध कर चुकी है. पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि जीर की चौकी के पास हुई घटना 10 दिसंबर को आरोपीगण भराला मोड पर खडे रहकर दूल्हे का किया इंतजार कर रहे थे. जैसे ही गाड़ी आई तो आरोपियों ने पिछा कर दूल्हे की गाड़ी के जीर की चौकी के पास से दुल्हन की गाड़ी को रोकवाकर फायरिंग की थी.
जिसमें दूल्हा और एक दुल्हन घायल हो गए थे. वहीं, घटना के बाद आरोपी मोटरसाइकिलों पर बैठकर फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सूचना के आधार पर आरोपियों का पीछा किया. जिसके बाद पाटन के पास बारा धूनी मोटरसाइकिल पर सवार भागते हुए आरोपी इंद्राज गुर्जर रवि उर्फ कालू सैनी के पास पहुंच गए. जिसपर मुख्य आरोपी इंद्राज गुर्जर ने पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र बढ़ाना पर दो फायर किए. जिससे थाना अधिकारी नरेंद्र बढ़ाना बाल-बाल बच गए.
पढ़ें:धौलपुर में दहेज लोभियों ने विवाहिता और भाई पर लाठी-डंडों से किया हमला, तीन घायल
इसके बाद पुलिस ने इंद्राज गुर्जर और कालूराम सैनी को गिरफ्तार किया. वहीं, पूछताछ में आरोपीगणों ने दिनांक 10 दिसंबर को घटना के दो दिन पहले नीमकाथाना में एकत्रित होकर योजना बनाई थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. जिसपर टीम का गठन कर तलाश की गई तो फरार आरोपी किशनलाल उर्फ कृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया. इसके साथ ही दो बाल अपचारियों को निरूद्व किया गया है. वहीं आरोपियों की ओर से घटना में काम में ली गई बाइक जप्त की गई है. साथ ही मुख्य आरोपी इंद्राज का मुठभेड़ में घायल होने से इलाज चल रहा है.