सीकर.सेना में भर्ती होने के लिए इस बार स्टेडियम में प्रवेश के समय ही अभ्यर्थियों की हाइट माप कर अंदर भेजा जा रहा है. पहले दिन की भर्ती में ही 345 अभ्यर्थी ऐसे पकड़े गए, जिन्होंने अपने आवेदन फार्म में हाइट से संबंधित गलत जानकारी भर रखी थी.
सेना भर्ती में फॉर्म में अभ्यर्थियों की हाइट संबधी गलत जानकारी भरी मिली सेना के अधिकारियों ने बताया कि सेना में भर्ती होने के लिए 170 सेंमी हाइट होना जरूरी है. आवेदन फार्म में इससे कम हाइट होने पर फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाता है. गुरुवार को श्रीमाधोपुर तहसील की भर्ती के दौरान पहले दिन ही 345 अभ्यर्थी ऐसे पकड़े गए, जिनकी हाइट इतनी नहीं थी. लेकिन उन्होंने अपने आवेदन फॉर्म में इससे ज्यादा हाइट भर रखी थी. जिसमें या तो ई-मित्र केंद्र संचालकों ने इनको गलत जानकारी दी या फिर इन्होंने जानबूझकर फर्जीवाड़ा किया. इस वजह से ये भर्ती में शामिल हो गए.
पढ़ें- झालावाड़ की मासूम गीता का दर्द : माता-पिता का साथ छीना, अब कुपोषण की चपेट में, आंखों की रोशनी भी हो गई कमजोर
इन अभ्यर्थियों को स्टेडियम के प्रवेश के समय पकड़ लिया गया और अलग बैठा दिया गया. पूरी भर्ती होने के बाद इन्हें वहां से बाहर निकाला गया. सेना के अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के लोगों के आने से उनका समय बर्बाद होता है. जबकि वे सेना में जाने के लिए योग्य ही नहीं है.
पढ़ें- सीकर: हत्या के मामले में निष्पक्ष जांच और हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन
उनका कहना है कि स्टेडियम में प्रवेश के समय ही जब हाइट नापी जा रही है तो उन्हें आवेदन फॉर्म में गलत जानकारी देकर यहां आने से बचना चाहिए. सेना के अधिकारियों का कहना है कि ई-मित्र संचालक अभ्यर्थियों को गलत जानकारी दे रहे हैं, इस वजह से ज्यादातर अभ्यर्थी फॉर्म गलत बढ़कर यहां तक पहुंच रहे हैं.