राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः 14 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की मौत का मामला, लोगों ने किया थाने का घेराव - rajasthan news

सीकर जिले के कांवट कस्बे में एक 14 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म के मामले में ग्रामीणों ने बुधवार को थोई पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों की मांग है कि आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा होनी चाहिए.

sikar news, rajasthan news, Innocently misdeed
14 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की मौत का मामला

By

Published : Feb 6, 2020, 3:18 AM IST

खण्डेला (सीकर). जिले के थोई थाना इलाके के कांवट कस्बे में एक 14 वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस की कार्यशैली और घटना के विरोध में बुधवार को ग्रामीणों ने थोई पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया.

14 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता की मौत का मामला

बता दें, कि मृतका का शव जयपुर से पोस्टमार्टम होकर आने के बाद थाने के बाहर ही गाड़ी में रखकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी के चलते कस्बे के व्यवसायिक प्रतिष्ठान और शिक्षण संस्थान पूर्णतया बंद रहे. वहीं, पुलिस के आला अधिकारियों और ग्रामीणों के मध्य हुई वार्ता भी विफल रही.

पढ़ेंःडूंगरपुर: कॉलेज छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म केस, दोषी को 10 साल के कठोर कारावास की सजा

आरोपी को फांसी दिलाने की मांग...

बता दें, कि ग्रामीणों ने आरोपी को फांसी की सजा, मामले से संबधित दोषी अधिकारी की बर्खास्ती, मृतका के परिजनों को एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने कि मांगे रखी है. ग्रामीणों ने बताया की यदि हमारी मांगों को नहीं माना जाता है तो थाने का घेराव और प्रदर्शन जारी रखेगें. धरना स्थल पर पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, सीटू जिलाध्यक्ष सुभाष नेहरा, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष और खण्डेला विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सुभाष मील उपस्थित रहे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि थोई थाने के बाहर जो धरना प्रदर्शन चल रहा है, उसको लेकर उनके प्रतिनिधिमंडल को वार्ता के लिए बुलाया था. उन्होंने अपनी मांगे सामने रखी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details