राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः बेरोजगारों से 2.25 करोड़ की ठगी का मामला, आरोपी आंध्र प्रदेश से प्रोडक्शन पर गिरफ्तार - Sikar Police News

सीकर के रींगस पुलिस ने गुरुवार को बेरोजगारों से सवा दो करोड़ की ठगी के मामले में एक आरोपी को प्रोडक्शन पर आंध्र प्रदेश के गुंटूर जेल से गिरफ्तार किया है. वहीं मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. बता दें कि रींगस थाने में फरवरी महीने में मामला दर्ज हुआ था.

बेरोजगारों से ठगी का मामला, Sikar Police News
आरोपी आंध्र प्रदेश से प्रोडक्शन पर गिरफ्तार

By

Published : Mar 19, 2020, 9:12 PM IST

खण्डेला (सीकर).रींगस पुलिस थाने ने बेरोजगारों से रेलवे में नौकरी लगवाने के नाम पर 2.25 करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जेल से प्रोडक्शन पर गिरफ्तार किया है.

आरोपी आंध्र प्रदेश से प्रोडक्शन पर गिरफ्तार

मामले को लेकर हेड कांस्टेबल हरि सिंह दूधवाल ने बताया, कि 20 फरवरी को अतुल पुत्र रामप्रताप पूनिया निवासी राजगढ़ चूरू ने 2.25 करोड़ की ठगी का प्रकरण दर्ज करवाया था. प्रकरण में कार्रवाई करते हुए आरोपी जैना अमूल्य कुमार (41) पुत्र दौतरी जैना को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जेल से प्रोडक्शन पर गिरफ्तार कर रींगस थाने लाया गया. गुंटूर जेल में आरोपी नालापाडु थाने में दर्ज ठगी के प्रकरण में जेल काट रहा था.

पढ़ें-डूंगरपुर में युवक-युवती फांसी के फंदे से लटके मिले, अस्पताल ले जाते समय युवती ने तोड़ा दम

गौरतलब है कि इसी मामले में एक आरोपी हसीबुर रहमान पुत्र जब्बर शेख को पुलिस ने जामियानगर दिल्ली से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. दोनों आरोपियों पर परिवादी अतुल पूनिया और उसके करीब 30 साथियों से रेलवे में टीसी, गार्ड आदि पदों पर नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने का आरोप था.

जानकारी के अनुसार आरोपियों की ओर से रेलवे के उच्चाधिकारियों से सांठगांठ कर ठगी पीड़ित बेरोजगारों को करीब 6 महीने तक ट्रेनिंग करवाई. साथ ही पीड़ितों को 2 महीने की तनख्वाह भी दी गई. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने पर थाना प्रभारी श्रीचंद सिंह चौधरी ने टीम गठित की और इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details