सीकर. दुल्हन अपहरण मामले में ज्ञापन देने के बाद एक बार फिर कलेक्टर बंगले के सामने प्रदर्शन के लिए पहुंचे उदयपुर वाटी विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेंद्र गुढ़ा ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया. पुलिस ने मामले का बीच-बचाव कर विधायक और उनके समर्थकों को शांत किया.
सीकर : दुल्हन अपहरण मामले में विधायक ने खुद पर केरोसिन डालकर किया आत्मदाह का प्रयास - MLA
सीकर में दुल्हन अपहरण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में विधायक राजेन्द्र गुढ़ा ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया.
प्रदर्शन के बाद विधायक ने पुलिस को गुरुवार सुबह 10 बजे तक का समय दिया है. साथ ही कहा है कि यदि दस बजे तक पुलिस दुल्हन को ले जाने वाले बदमाशों को गिरफ्तार नहीं करती है वे लोग आंदोलन करेंगे. गौरतलब है कि बुधवार सुबह विदाई के बाद फिल्मी स्टाईल में दुल्हन को बीच रास्ते गाड़ी में से उतारकर ले गए थे.
मालूम हो कि मामला जिले के धोद क्षेत्र के नागवा गांव का है. जहां नागवा गांव से विदाई के बाद दुल्हन का कुछ युवकों द्वारा अपहरण कर लिया गया था. वहीं सुबह बारात की विदाई कर जैसे ही रवाना हुए तो गांव से 4 किलोमीटर दूर रामबक्सपुरा स्टैंड पर बदमाश बोलेरो तथा कैम्पर गाड़ी को आगे पीछे लगाकर उतरे और गाड़ी पर लाठी और सरियों से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिए. इस दौरान गाड़ी में सवार दूल्हा-दुल्हन सहम गए और बोलेरो व कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए युवकों ने गिरधारी सिंह की बेटी यानि की दुल्हन को उठाकर ले गए.