राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया ने दुष्कर्म मामले में कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

सीकर में कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन ने 10 सितंबर को हुए नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले को लेकर बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के जरिए मांग की गई है कि नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में बचे हुए 2 आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो, जिससे कि पीड़िता को न्याय मिल सके.

कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया, Sikar News
सीकर में कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 16, 2020, 8:03 PM IST

सीकर.जिले में कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन ने 10 सितंबर को नाबालिग बालिका के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी में देरी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुधवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा. कैंपस फ्रंट ऑफ संगठन ने सीकर के पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी जल्दी हो और उचित कानून व्यवस्था स्थापित हो.

सीकर में रक्तदान शिविर को लेकर भाजपा युवा मोर्चा के पोस्टर का हुआ विमोचन

पढ़ें:पुलिस मित्र के बाद अब जयपुर में बनाई जाएंगी 'निर्भया मित्र, Online होंगे आवेदन

कैंपस फ्रंट ऑफ संगठन के सदस्य मोहम्मद मोहसिन ने बताया कि हमने ज्ञापन के जरिए पुलिस अधीक्षक मांग की है कि नाबालिग बालिका के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में बचे हुए 2 आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द हो, जिससे कि पीड़िता को न्याय मिल सके. साथ ही संगठन की ये मांग है कि जिले में महिलाओं की सुरक्षा के लिए उचित न्याय व्यवस्था स्थापित की जाए. अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हुई तो आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

पढ़ें:70 फीसदी ट्यूशन फीस वसूलने के मामले में संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब

सीकर में 18 सितंबर को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित होगा रक्तदान शिविर

सीकर में भाजपा युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह के तहत 18 सितंबर को युवा मोर्चा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए बुधवार को सीकर के भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी की अध्यक्षता में पोस्टर का विमोचन किया गया.

भाजपा जिलाध्यक्ष इंदिरा चौधरी ने बताया कि ये सप्ताह सेवा सप्ताह के रूप में बनाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत पौधारोपण और विकलांगों को साइकिल वितरित सहित कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. सेवा सप्ताह के दौरान 18 सितंबर को युवा मोर्चा की ओर से जिले के जयपुर रोड स्थित राज विलास गार्डन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त एकत्रित करने का लक्ष्य मिला है. लेकिन, इससे भी कई गुना अधिक रक्त शिविर में एकत्रित किया जाएगा, जिससे जरूरतमंद के काम आ सके.

वहीं, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष लाल सैनी ने बताया कि सेवा सप्ताह के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी से जुड़े सभी संगठनों को कोई ना कार्य मिला है. युवा मोर्चा को रक्तदान शिविर की जिम्मेदारी मिली है, जिसे बखूबी किया जाएगा. निर्धारित संख्या से कई गुना अधिक रक्त एकत्रित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details