खंडेला (सीकर).जिले की रींगस नगरपालिका के वार्ड नम्बर 14 और वार्ड नम्बर 6 में 16 फरवरी को उपचुनाव हुए थे. इसकी मतगणना 19 फरवरी को पालिका सभागार में हुई. वार्ड 14 से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व पालिका अध्यक्ष स्वर्गीय कैलाश पारीक के बेटे सुमंत पारीक 107 मतों से विजयी हुए. सुमंत पारीक ने 451 मत हासिल किए.
सुमंत पारीक के निकटतम प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी संजय डाकवाला को 344 मत मिले. दोनों जीते हुए प्रत्याशियों को रिटर्निंग अधिकारी एसीएम सरिता सिंह ने नगर पालिका सभागार में कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई. मतगणना के दौरान नगरपालिका के बाहर सुबह से ही समर्थकों की भारी भीड़ रही.