सीकर. जिले की खंडेला और रींगस नगर पालिका में बोर्ड की बैठक आयोजित हुई. खंडेला नगर पालिका की बैठक में 35 करोड़ 4 लाख 42 हजार का बजट पास हुआ और रींगस नगर पालिका बोर्ड की बजट बैठक में हंगामे के बीच 44 करोड़ 20 लाख रुपए के बजट का अनुमोदन किया गया. रींगस नगर पालिका में बैठक के दौरान हंगामा हुआ. जिसमें पार्षदों के द्वारा बजट की प्रतियां फाड़ना एवं पालिका अध्यक्ष के आसन का घेराव किया गया.
नगर पालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड की बजट बैठक की शुरुआत एक दूसरे पार्षद गणों के स्वागत सत्कार से हुई. जैसे ही बोर्ड की बैठक विधिवत रूप से शुरुआत हुई, उस दौरान पूर्व पालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने अपने खेमे के पार्षदों को अलग से बैठाने की व्यवस्था की मांग करने लगे. जिस पर विपक्ष के सभी 17 पार्षदों ने अपना आसन छोड़कर नगर पालिका अध्यक्ष के आसन के तरफ बढ़े. जिस पर पालिकाध्यक्ष अशोक कुमावत ने बार बार निवेदन किया कि यह बोर्ड की प्रथम मीटिंग है. अगली मीटिंग में आपके कथनानुसार व्यवस्था कर दी जाएगी. इस बात का पक्ष के सभी पार्षदों ने समर्थन किया.