राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Suicide in sikar: भैयादूज के दिन 6 बहनों के भाई ने किया सुसाइड, RAC जवान की दिल्ली में थी पोस्टिंग - Rajasthan News

सीकर जिले की खंडेला तहसील में इकलौते भाई की आत्महत्या करने से परिजनों के घर पर मातम छा गया है. पुलिस को आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मृतक ने सुसाइड नोट भी नहीं छोड़ा है.

sikar news, Rajasthan News
घीसालाल जांगू

By

Published : Nov 6, 2021, 6:21 PM IST

खण्डेला (सीकर). सीकर जिले के खण्डेला पुलिस थाना इलाके के गांव फतेहपुरा भोमियांन के निवासी आरएसी (RAC) के जवान घीसालाल जांगू ने आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. जवान के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया है. शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. फांसी लगाने के कारणों का पता नही लगा है.

जवान घीसालाल जांगू दिल्ली आरएससी 11 वीं बटालियन दिल्ली में कांस्टेबल के पद पर तैनात था. दीपावली की छुट्टियों में अपने गांव आया हुआ था. 6 बहनों में इकलौता भाई था. जवान घीसालाल जांगू की पत्नी भी सरकारी कर्मचारी है.

पढ़ें- Fire In Jaipur : डायपर फैक्ट्री में लगी भीषण आग से मची तबाही, 13 घंटे बाद पाया काबू

थाना अधिकारी घासीराम ने बताया कि फतेहपुरा भोमियांन निवासी घीसालाल जांगू ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का पता नही लग पाया. घासीलाल जांगू की पत्नी अध्यापक है. तीन साल पहले ही शादी हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details