राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के खंडेला में चोर चटका रहे ताले, एक साथ 5 दुकानों के टूटे लॉक - खंडेला के दुकानों में चोरी

सीकर के खंडेला में इन-दिनों चोरों के हौसले दिनों-दिन बुलंद होते जा रहे हैं, जहां चोरों ने एक साथ पांच दुकानों के ताले तोड़कर वहां रखा सारा सामान लेकर रफुचक्कर हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

खंडेला के दुकानों में चोरी, Theft in Khandela's shops
खंडेला के दुकानों में चोरी

By

Published : Dec 26, 2020, 11:03 AM IST

खंडेला (सीकर). कस्बे में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां चोरों ने पांच दुकानों के ताले तोड़कर वहां रखा सारा सामान लेकर रफुचक्कर हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

खंडेला के दुकानों में चोरी

जानकारी के अनुसार चोरों ने सुंदरलाल रंगलाल पनसरी, अग्रवाल ट्रेनिंग कंपनी, तनुष्क राम गजानंद सोनी, पूजा जनरल स्ट्रोर सहित अन्य दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जहां घटना का पता चलते ही सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

सूचना पर थानाधिकारी महेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी हनुमान सिंह भी मौके पर पहुंचे और चोरी की घटना की जानकारी जुटाई. व्यापारी सतीश पंसारी ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे सूचना मिली कि आपकी दुकान का ताला टूटा हुआ है. उसके बाद मौके पर आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था. कस्बे में करीब पांच दुकानों के ताले एक साथ टूटे है. यह पहली धटना है जहां एक साथ पांच दुकानों के ताले टूटे है.

पढे़ं-संजीवनी कोऑपरेटिव केस: शेखावत बोले- लीगल तरीके से देंगे नोटिस का जवाब...सीएम गहलोत पर लगाए गंभीर आरोप

ज्वेलर व्यापरी गजानंद सोनी ने बताया कि पड़ोसी व्यापारी का फोन आया तो दौड़कर दुकान पर आया. जहां दुकान का ताला टूटा हुआ था. नकदी और चांदी का सामान गायब था और दुकान में सामान बिखरा हुआ था. रामानंद पंसारी किराना व्यापारी ने बताया कि सुबह तीन बजे सूचना मिली कि आपकी दुकान का ताला टूटा हुआ है. आकर देखा तो दुकान का ताला टूटा हुआ था और राड़ लगी हुई थी. धटना के बाद अन्य व्यापारियों ने भी अपनी-अपनी दुकानों को संभाला. चोरी की धटना को लेकर व्यापारी मिलकर थाने में जाकर मामला दर्ज करवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details