सीकर. कोरोना वायरस की वजह से करीब 3 महीने से अटकी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं. जहां 12वीं कक्षा का गणित का पेपर हुआ. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक परीक्षाएं शुरू करा दी गई हैं.
इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया. सभी परीक्षा केंद्रों पर सेनीटाइजर और सामान की व्यवस्था की गई. विद्यार्थियों की बैठक की व्यवस्था भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए की गई. हालांकि कई सेंटरों पर ज्यादा विद्यार्थी होने की वजह से 1 मीटर की डिस्टेंसिंग नहीं रखी जा सकी. सीकर के सबसे बड़े सेंटर एसके स्कूल में परीक्षार्थियों को सैनिटाइज करने के बाद ही प्रवेश दिया गया.