सीकर. जिले के फतेहपुर कस्बे में चुनावी रंजिश के कारण दो पक्षों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ. निकाय चुनाव के समय से ही दो पक्षों में विवाद चल रहा था. मंगलवार सुबह दोनों में झगड़ा हुआ और एक बार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवा दिया, लेकिन उसके बाद दोपहर में दोनों पक्ष फिर आमने-सामने हो गए और जमकर लाठी-डंडा जंग हुई.
दो पक्षों में खूनी संघर्ष जानकारी के मुताबिक सीकर जिले के फतेहपुर कस्बे के वार्ड संख्या 12 में दो पक्षों के बीच पिछले निकाय चुनाव के समय से ही रंजिश चल रही है. कस्बे के कासम मोयल और असगर परिहार दो पक्ष हैं, जिनके बीच विवाद चल रहा है. मंगलवार को सुबह दोनों पक्षों में विवाद हो गया था, इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शांति बहाल करवाई.
पढ़ें-बजरी माफिया के SDM के ड्राइवर की हत्या करने पर बोले सचिन पायलट, होनी चाहिए कठोर कार्रवाई
बता दें कि मंगलवार सुबर पुलिस ने 9 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार भी कर लिया था. लेकिन दोपहर बाद दोनों पक्ष एक बार फिर से आमने-सामने हो गए और काफी लोग मौके पर पहुंच गए. इस दौरान दोनों तरफ से जमकर लाठी फरसे चलाए गए. वहीं, इस खूनी संघर्ष में 11 लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 को गंभीर अवस्था में जयपुर रेफर किया गया है.
खूनी संघर्ष की सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर नियंत्रण किया. फिलहाल तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर डटे हैं. पुलिस का कहना है कि एक पक्ष ने मुकदमा दर्ज करवा दिया है और दूसरे पक्ष की ओर से रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.