राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: रक्तदान शिविर का आयोजन, कुल 73 यूनिट ब्लड एकत्रित - covid 19 news

सीकर के खंडेला में बजरंगबली युवा क्लब के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान भी रखा गया. रींगस नगरपालिका के पार्षद अमित शर्मा ने रक्तदान करके कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान प्रकट किया और लोगों को विकट परिस्थिति में एक दूसरे का सहयोग करने का संदेश दिया.

सीकर की खबर,rajasthan news
सीकर में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

By

Published : May 2, 2020, 7:18 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले में रींगस कस्बे के निकटवर्ती ग्राम महरोली की राजकीय फील्ड स्कूल में बजरंगबली युवा क्लब के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं की ओर से 73 यूनिट रक्तदान किया गया. कुछ दिन पहले जिला चिकित्सा विभाग ने लोगों से मीडिया के माध्यम से रक्तदान करने की अपील थी.

समाजसेवी शंकर सिंह फौजी ने बताया कि इन दिनों ब्लड बैंकों में चल रही रक्त की कमी को देखते हुए युवाओं की ओर से रक्तदान शिविर लगाने का कदम उठाया गया. जिसमें आस-पास के क्षेत्र के लोगों का विशेष योगदान रहा. जयपुर की गुरु कृपा ब्लड बैंक की ओर से रक्त संग्रहित किया गया.

पढ़ें-सीकर: फतेहपुर की 'राम रसोई' पिछले 40 दिनों से हजारों लोगों का भर रही पेट

रींगस नगरपालिका के पार्षद अमित शर्मा ने रक्तदान करके कोरोना योद्धाओं के लिए सम्मान प्रकट किया और लोगों को विकट परिस्थिति में एक दूसरे का सहयोग करने का संदेश दिया. शिविर के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर एक बार ब्लड डोनेट करने वाले बेड को सैनिटाइज किया गया. ब्लड बैंक की टीम भी पूरी सावधानी से हाथों में ग्लव्स पहन कर मुंह पर मास्क लगाकर ब्लड संग्रहित कर रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details