राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: फतेहपुर में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक, विधायक ने दिए आवश्यक निर्देश - विधायक हाकम अली खान

सीकर के फतेहपुर पंचायत समिति सभागार में जन जागरूकता अभियान के तहत विधायक की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए पोस्टर जारी किए गए. वहीं विधायक ने सभी विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

review meeting in Fatehpur, sikar news, फतेहपुर में समीक्षा बैठक, सीकर न्यूज
ब्लॉक स्तरीय समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 26, 2020, 8:54 PM IST

फतेहपुर (सीकर).जिले के फतेहपुर पंचायत समिति सभागार में कोरोना महामारी जागरूकता सप्ताह के तहत विधायक हाकम अली खान की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां कोरोना महामारी की रोकथाम और जागरूकता के लिए ब्लॉक स्तर पर पोस्टर जारी किया गया. साथ ही बैठक में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित हुए, सभी अधिकारियों नें अपने विभाग की ओर से आयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की, जिस पर विधायक हाकम अली खान ने ग्राम स्तर के कार्मिकों को घर-घर इस अभियान का प्रचार प्रसार करने के दिशा निर्देश प्रदान किए.

बैठक में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ बिजली, पानी, वाटर शेड, कृषि, शिक्षा और पंचायती राज के विषयों पर चर्चा की गई. जिसमें बीसीएमएचओ डॉ. दिलीप कुल्हरी की ओर से कोरोना के संबंध में किए जाने वाले प्रयासों और कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई. वहीं बैठक के दौरान शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में प्रवासियों के लिए आवंटित गेहूं, चना वितरण में शिकायतें प्राप्त होने पर उपखण्ड अधिकारी को विस्तृत जांच करवाने की दिशा निर्देश प्रदान किए.

ये पढ़ें:सीकरः पहली ही बारिश ने खोली खंडेला नगर पालिका की पोल, सड़कों पर बने गहरे गड्ढे

वहीं बैठक में विधायक ने टिड्डी नियंत्रण के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधन उपलब्ध करवाने को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों को पत्र लिखने के लिए निर्देशित किया गया. इसके साथ ही इसी क्रम में सहायक अभियंता जल ग्रहण को निर्धारित लक्ष्य समय पर पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया. वहीं जो किसान जलकुंड नहीं बनवाना चाह रहे हैं, उनकी जगह दूसरे किसानों को लाभान्वित करने के दिशा निर्देश प्रदान किए.

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि गण और अधिकारियों ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में दो अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खुलवाने पर विधायक हाकम अली खान का धन्यवाद ज्ञापित किया गया. कोविड-19 महामारी के संकट काल और लॉकडाउन में प्रत्येक जरूरतमंद को यथासंभव राशन सामग्री और रोजगार उपलब्ध करवाए जाने पर विकास अधिकारी सुनील ढाका सहित पूरी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया.

ये पढ़ें:सीकर के खंडेला में किसान सभा का विरोध-प्रदर्शन, जमकर लगे 'गहलोत सरकार होश में आओ' के नारे

विधायक ने समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि, वे राज्य सरकार की योजनाओं को वास्तविक धरातल पर क्रियान्वित करें. जिससे जनता को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिले. समस्त अधिकारियों को अपने कार्यालय में नियमित रूप से जन सुनवाई करने के लिए निर्देशित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details