सीकर. शहर में मौजूदा सदस्यता अभियान के तहत भाजपा ने चार लाख नए सदस्य बनाने का दावा किया है. रविवार को ही पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं से यह आह्वान किया गया है. बैठक में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कार्यकर्ताओं को सदस्यता अभियान के संबंध में जानकारी दी.
अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि पार्टी ने इस बार सदस्यता अभियान के तहत हर बूथ पर सदस्य बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ता हर बूथ पर पांच-पांच पेड़ लगाएंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही हमारे शक्ति केंद्रों के प्रभारी भी सब जगह का दौरा करेंगे.
सीकर में भाजपा का 4 लाख नए सदस्य बनाने का दावा इसके अलावा सीकर में राष्ट्रीय नेता भी आएंगे. राष्ट्रीय मंत्री अरुण कुमार 17 जुलाई को सीकर आएंगे. इसको लेकर भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई है. चतुर्वेदी ने कहा कि सीकर में 2 हजार 45 बूथ है और पार्टी कार्यकर्ताओं ने हर बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य लिया है. इस तरह वे सीकर में करीब 4 लाख सदस्य नए बनाएंगे.
बैठक में सांसद सुमेधानंद सरस्वती जिला अध्यक्ष विष्णु चेतानी और पूर्व विधायक रतन जलधारी सहित कई नेता मौजूद रहे. सीकर में मौजूदा सदस्यता अभियान के तहत भाजपा ने चार लाख नए सदस्य बनाने का दावा किया है. रविवार को ही पार्टी की बैठक में कार्यकर्ताओं से यह आह्वान किया गया है.