राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, अवैध रॉयल्टी वसूली पर रोक की मांग - अवैध वसूली रोकने की मांग

सीकर के नीमकाथाना में मंगलवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी साधुराम जाट को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने अवैध वसूली रोकने की मांग की है.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, BJP workers submitted memorandum
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 22, 2020, 7:36 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में मंगलवार को अवैध वसूली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फर्म मैसर्स गैलेक्सी माइनिंग प्राईवेट लिमिटेड खनिज चेजा पत्थर के खिलाफ उपखंड अधिकारी सादुराम जाट को ज्ञापन सौंपा हैं. ज्ञापन में बताया गया कि फर्म द्वारा 27 अगस्त से अधिशुल्क वसूली किया जा रहा है. ठेकेदार द्वारा खनिज निर्गम क्षेत्र में चेक पोस्ट पर नाके लगाकर तैयार माल पर वसूली की जा रही है.

रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा चेजा पत्थर की बजाय स्टोन क्रेशर गिटी, स्टोन डस्ट फिनिश गुड्स की गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली की जा रही है. स्टोन क्रेशर, गिटी स्टोन डस्ट की गाड़ियों के पास विभागीय टीपी होती है. इन गाड़ियों के पास टीपी होने पर खानिज विभाग द्वारा अधिकृत माइनिंग इंजीनियर, माइनिंग फोरमैन, विजिलेंस टीमें या विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ही चेक करने का अधिकार होता है.

पढ़ेंःधौलपुर: कट्टे की नोक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या

लेकिन ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा गुण्डागर्दी से वाहन चालकों से फिनिश गुड्स पर अवैध वसूली की जा रही है. ठेकेदार के इन कर्मचारियों के पास कोई आईडी भी नहीं रहती है. उपखंड अधिकारी को सौंपे गए, ज्ञापन में अवैध वसूली रोकने की मांग की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details