नीमकाथाना (सीकर). क्षेत्र में मंगलवार को अवैध वसूली को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने फर्म मैसर्स गैलेक्सी माइनिंग प्राईवेट लिमिटेड खनिज चेजा पत्थर के खिलाफ उपखंड अधिकारी सादुराम जाट को ज्ञापन सौंपा हैं. ज्ञापन में बताया गया कि फर्म द्वारा 27 अगस्त से अधिशुल्क वसूली किया जा रहा है. ठेकेदार द्वारा खनिज निर्गम क्षेत्र में चेक पोस्ट पर नाके लगाकर तैयार माल पर वसूली की जा रही है.
रॉयल्टी ठेकेदार द्वारा चेजा पत्थर की बजाय स्टोन क्रेशर गिटी, स्टोन डस्ट फिनिश गुड्स की गाड़ियों को रोककर अवैध वसूली की जा रही है. स्टोन क्रेशर, गिटी स्टोन डस्ट की गाड़ियों के पास विभागीय टीपी होती है. इन गाड़ियों के पास टीपी होने पर खानिज विभाग द्वारा अधिकृत माइनिंग इंजीनियर, माइनिंग फोरमैन, विजिलेंस टीमें या विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ही चेक करने का अधिकार होता है.