खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला विधानसभा क्षेत्र में पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया के नेतृत्व में भाजपाइयों ने धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा ने कांग्रेस सरकार के एक साल पूरा होने पर कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बता दें, कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर सर्किल घाटेश्वर से 365 मीटर पैदल चलकर कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की और पंचायत समिति के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया ने कहा, कि कांग्रेस सरकार अपना 1 साल पूरा होने पर जशन मना रही है. वहीं भाजपा विफल दिवस मना रही है.