खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला में नगरपालिका चुनाव को लेकर भाजपा की बैठक भाजपा कार्यालय सोनगिरी बावड़ी पर पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया और जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल की अध्यक्ष गुलाबचंद्र अग्रवाल ने की. बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने कहा कि नगरपालिका चुनावों में कार्यकर्ताओं के विचारों का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दी जाए कि जितने के बाद दूसरे दल में चला जाए.
बैठक में कहा गया कि ऐसे व्यक्ति जिनके पास पार्टी का पद होने के बाद भी पार्टी कि हमेशा बगावत कि हो. ऐसे लोगों का भी ध्यान रखा जाए और जिसको टिकट मिलेगी उसके साथ मिलकर चुनाव लड़ा जाएगा. साथ ही बैठक में कार्यकर्ताओं को मिलकर नगरपालिका अध्यक्ष बनाने की बात कही गई है. जिला प्रभारी दिनेश दावाई ने कार्यकर्ताओं से चुनावों को लेकर सुझाव लिए.
बैठक में उपस्थित कार्यकरताओं ने पार्टी के पदाधिकारियों के सामने अपनी समस्या और अपनी नाराजगी रखी. इसके बाद संघठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चलने की बात कही गई है. इसके अलावा पार्टी के नाराज चल रहे कार्यकर्ताओं को समझाइश कर वापस लाने की बात कही गई. वहीं, वार्ड नं 25 कार्यकर्ता मनोज कुमार भिंडा ने कहा कि कुछ लोग ऐसे बोल रहे हैं कि टिकट तो हमारी फाइनल है, उपर से टिकट लेकर आ जाएंगे. ऐसी बातों पर ध्यान दिया जाए और वार्डवासियों से सर्वे कर टिकट वितरण किया जाए.