दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के दांतारामगढ़ के बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने व जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर बीजेपी नेताओं के आह्वान पर दांतारामगढ़ में व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रख कर विरोध जताया. साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाली. इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस का जाप्ता तैनात रहा.
बीजेपी नेताओं का कहना है कि 8 दिसंबर को दांतारामगढ़ पंचायत समिति के सदस्यों की बाड़ाबंदी की गई थी. इस दौरान भाजपा की नवनिर्वाचित पंचायत सदस्य कांग्रेस की बाड़ाबंदी में चली गई थी. प्रधान के चुनाव में वोट देने वाली भाजपा की सदस्य मंजरी देवी को लाने के लिए जब भाजपा नेता पहुंचे, तो वहां दांतारामगढ़ के भाजपा नेताओं पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अचानक हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट की.
इस मारपीट में 4 भाजपा के नेता घायल हो गए, जिसमें दांता ठाकुर करण सिंह को काफी चोटें आई और उसमें उनका कंधा व हाथ फैक्चर हो गया. घायल करण सिंह दांता ने बताया कि उनके साथ जो घटना घटी, वो सब दांतारामगढ़ के पूर्व 7 बार के विधायक व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष चौधरी नारायण सिंह और दांतारामगढ़ विधायक वीरेंद्र सिंह की मौजूदगी में घटित हुई.
पढ़ें-निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बालिका की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
इसी घटना के विरोध में शनिवार को दांता कस्बे के लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला और घटना का विरोध करते हुए सभी ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान पूर्ण रूप से बंद रखकर विरोध जताया. वहीं दांता ठाकुर ने सरकार से उक्त घटना को लेकर संज्ञान लेने की अपील के बाद शांतिपूर्ण तरीके से रैली निकाल कर विरोध भी जताया. थाना प्रभारी हिम्मत सिंह के नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात है.