राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर नीमकाथाना में भाजपाईयों ने जमकर मनाया जश्न, वकीलों ने बांटी मिठाईयां - nimkathana news

जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का फैसला होने के साथ ही शहर में जगह-जगह जश्न शुरू हो गया है. भाजपाईयों ने नीमकाथाना रामलीला मैदान सर्किल पर एक घंटे तक पटाखे फोड़े. हाथों में तिरंगा लेकर ढ़ोल-ताशों पर नाचते रहे.

nimkathana news, jammu kashmir, BJP Yuva Morcha

By

Published : Aug 6, 2019, 4:23 AM IST

नीमकाथाना(सीकर). केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाते हुए जम्मू कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग प्रदेश बनाने का ऐलान करने के साथ ही नीमकाथाना में जगह-जगह जश्न शुरू हो गया है. लोगों ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए पटाखे फोड़े. कोर्ट कैंपस में वकीलों ने मिठाईयां बांटी और अपनी खुशी जाहिर की.

वहीं भाजपा ने रामलीला मैदान सर्किल पर पटाखे फोड़े. हाथों में तिरंगा लेकर ढोल-ताशों पर कार्यकर्ता झूमते रहे और लोगों को लड्‌डू भी बांटे गए. वहीं युवाओं ने भारत माता की जय के नारे लगाए.

केंद्र सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने की खुशी मनाते हुए लोग

यह भी पढे़ - अनुच्छेद 370: जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर सिलसिलेवार UPDATE

भाजपा युवा मोर्चा के लोगों ने जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है जैसे नारे लगाए. इस मौके पर भाजपा नेता प्रमोद सिंह बाजौर, नपा में विपक्ष के नेता महेन्द्र गोयल, जिला उपाध्यक्ष बाबुलाल गुर्जर, शहर अध्यक्ष महेन्द्र सोमानी, पार्षद जेपी लोढ़ा, नरेश शर्मा, अशोक अग्रवाल, संजय संघी, नरेन्द्र सिंह, मन्नालाल सैनी, हरिप्रसाद सैनी, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सांवलराम यादव, दीपक महाजन, चौथमल गर्ग आदि लोग शामिल हुए. व्यापारिक और सांस्कृतिक संगठनों के पदाधिकारी भी जश्न में शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details