सीकर. शहर में सदस्यता अभियान की कार्यशाला को संबोधित करने आए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान पूनिया ने कहा कि इस बार के सदस्यता अभियान में पार्टी उन बूथों पर ज्यादा फोकस करेगी, जहां पर आज तक भाजपा को जीत नहीं मिली है. सतीश पूनिया ने कहा कि इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को अलर्ट किया गया है.
जिन 10 हजार बूथों पर आज तक भाजपा नहीं जीती, वहां सदस्य बनाने पर जोर: पूनिया - सीकर
सीकर में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की कार्यशाला को संबोधित करने आए भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया ने कहा पार्टी उन 10 हजार बूथों पर फोकस करेगी जहां आज तक पार्टी ने जीत हासिल नहीं की है.
सीकर में सदस्यता अभियान को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में पार्टी के जिला स्तर के सभी पदाधिकारियों और पूर्व विधायकों को नए सदस्य बनाने पर जोर देने के लिए कहा गया. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सतीश पूनिया ने कहा कि पिछली बार मिस कॉल के जरिए सदस्य बनाए गए थे लेकिन इस बार हम उन बूथ पर फोकस कर रहे हैं, जहां आज तक नहीं जीते हैं.
उन्होंने कहा कि 10 हजार 125 ऐसे बूथ है जहां भाजपा को जीत हासिल नहीं हुई है. बूथों पर इस बार के सदस्यता अभियान का पूरा फोकस रहेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा एक आंतरिक लोकतंत्र वाली पार्टी है और इसी के जरिए हर 3 साल में संगठन के चुनाव करवाएं जाते है.