सीकर.जिले में पंचायती राज चुनाव मतदान के परिणाम मंगलवार को घोषित हो चुके हैं. इसी के तहत सीकर जिला परिषद के 39 वार्डों के नतीजे आ चुके हैं. इन 39 वार्डों में से भाजपा ने 20 वार्डों में जीत हासिल की है, जबकि कांग्रेस 18 वार्डों में जीत पाई है.
इसके अलावा एक सीट निर्दलीय के खाते में गई है. वहीं, सीकर जिला परिषद की पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर की पुत्रवधू गायत्री कवर जिला प्रमुख की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही हैं. इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष इंदिरा चौधरी भी जिला प्रमुख की दावेदारों की दौड़ में हैं.
सीकर जिला परिषद में निर्वाचन के नामांकन के दौरान भाजपा को बड़ा झटका लगा था. जिसमें भाजपा के 4 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए थे. इनमें 3 वार्डों में कांग्रेस निर्विरोध निर्वाचित हुई थी. इसके बाद भी कांग्रेस इस मौके को भुना नहीं पाई और 18 सीटों पर ही सिमट कर रह गई. जबकि जिन 36 वार्डों में चुनाव हुए हैं, उनमें से 20 सीटें बीजेपी ने हासिल की हैं.