सीकर. राजस्थान भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय मदनलाल सैनी की मूर्ति का अनावरण कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित किया गया. इस दौरान अपने संबोधन में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने सैनी के साथ अपनी यादों को ताजा किया. जोशी ने उन्हें बेबाक और साफ दिल का नेता बताया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि मदन लाल सैनी बेबाक नेता थे, उनके मन में जो था, वही जुबान पर होता था और जो जुबान पर होता था, वही उनके मन में होता था. उन्होंने किसानों और नौजवानों के लिए बहुत लंबा संघर्ष किया था. यहां से वह विधायक व राज्यसभा के सदस्य बने. सांसद होने के नाते मुझे भी उनसे हमेशा मार्गदर्शन मिला. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जब जब भी मुझे राजस्थान आने का अवसर मिलता है तो मैं उसे अपना सौभाग्य समझता हूं. उन्होंने कहा कि मदनलाल सैनी ने प्रधानमंत्री के साथ मिलकर राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर विजय प्राप्त की.
पढ़ें:प्रदेश भाजपा को मिल सकता है मनोनित अध्यक्ष! मदनलाल सैनी के निधन के चलते खाली है पद
कार्यक्रम में यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, राज्यसभा सांसद व छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रभारी ओम माथुर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी, सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, झुंझुनू सांसद नरेंद्र खीचड़, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर, सीकर भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष स्वदेश शर्मा सहित भाजपा के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
पढ़ें:अजमेरः भाजपा प्रदेशाघ्यक्ष मदनलाल सैनी को किया याद
जीवन परिचयः पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय मदनलाल सैनी का जन्म 13 जुलाई, 1949 को पुरोहित जी ढाणी, सीकर में साधारण किसान परिवार में हुआ. 1952 में मदन लाल सैनी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े. छात्र जीवन में वे 1972 से 1982 तक एबीवीपी में प्रदेश मंत्री रहे. आपातकाल के दौरान भी वह जेल में रहे. 1990 में झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी से विधायक बने. 1991 एवं 1998 में झुंझुनूं लोकसभा से सांसद प्रत्याशी भी बने, लेकिन सफलता नहीं मिली. मार्च 2018 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें राज्यसभा में भेजा. जून 2018 में पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी.