राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: नीमकाथाना में बाइक सवारों ने युवक पर किया चाकू से हमला - बाइक सवार बदमाश

सीकर के नीमकाथाना में सदर थाना अंतर्गत बावड़ी मोड़ के पास शनिवार की देर शाम एक युवक पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Sikar News, युवक पर हमला
सीकर के नीमकाथाना में युवक पर हमला

By

Published : Dec 27, 2020, 12:19 AM IST

सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके के सदर थाना अंतर्गत बावड़ी मोड़ के पास बाइक सवार दो युवकों ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया. हमले में युवक घायल हो गया. घायल युवक को नीमकाथाना कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई.

पढ़ें:नागौर: कमरे में मिला बुजुर्ग का खून से लथपथ शव, फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य

जानकारी के अनुसार बुजियाला निवासी विजेंद्र टोडा से अपने गांव बुजियाला जा रहा था. इसी दौरान बावड़ी मोड़ के पास बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और विजेंद्र पर हमला कर दिया. हमले में विजेंद्र घायल हो गया. घायल को नीमकाथाना कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया.

पढ़ें:अजमेर के आनासागर में उतराता मिला व्यक्ति का शव, पुलिस कर रही जांच

वहीं, इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर सदर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जायजा लेकर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details