सीकर. बिहार से आकर सीकर के एक होटल में रुकी युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. युवती ने उद्योग नगर थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिनमें से तीन को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और एक की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक बिहार की रहने वाली एक युवती सीकर शहर में एक होटल में रुकी हुई थी. होटल में उसे उसको परिचित एक लड़का मिला, जो उसे अपने कमरे में ले गया. उसके कमरे में मोहित, अमन और विनय नाम के तीन युवक पहले से मौजूद थे. युवती का कहना है कि इन लोगों ने वहां बैठकर शराब पी और उसे भी कोल्ड ड्रिंक पिला दी, जिसमें शराब मिली हुई थी और इसके बाद उसे नशा हो गया. यहां पर चारों लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.