राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में दिनदहाड़े 15 लाख की लूट, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात - crime in rajasthan

सीकर के व्यस्ततम बाजार रोड इलाके में सोमवार को दिनदहाड़े दो बाइक सवार ने 15 लाख की लूट को अंजाम दिया है. दो युवकों से राशि छीनकर बदमाश फरार हो गए जिसके बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी है. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

दिनदहाड़े 15 लाख की लूट

By

Published : Jul 8, 2019, 9:52 PM IST

सीकर. शहर के व्यस्ततम इलाके में सोमवार को 15 लाख की लूट की वारदात सामने आई है. बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े इस पूरी वारदात को अंजाम दिया है. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके बाद पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

दिनदहाड़े 15 लाख की लूट

जानकारी के मुताबिक सीकर में दिनेश बियानीकी फाइनेंस कंपनी में काम करने वाले दो युवक राशि का कलेक्शन कर वापस लौट रहे थे. बजाज रोड के पास स्थित गली में जैसे ही पहुंचे तो एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और उनकी बाइक को रुकवा लिया. बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग निकले.

मौके पर पहुंचे लोगों ने पीछा भी किया लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सूचना पर सीओ सिटी सौरभ तिवारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और शहर में नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details