खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला और रींगस सहित अन्य स्थानों पर इस समय भामाशाह प्रशासन का पूरा सहयोग कर रहे हैं. रींगस में राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड केयर सेंटर की स्थापना के लिए भामाशाह पिता-पुत्री ने 4 लाख 31 हजार रुपये की लागत से आवश्यक उपकरण भेंट किए हैं. वहीं, खंडेला में भी भामाशाह उमेश गोयल ने एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग किया है.
पढ़ें:'PM मोदी ने राजस्थान के 66 लाख से अधिक किसानों के खातों में हस्तांतरित की PM किसान सम्मान निधि राशि'
पिता-पुत्री ने सकारात्मक पहल करते हुए भामाशाह निरंजन माहेश्वरी और उनकी पुत्री चंचल माहेश्वरी की ओर से कोविड केयर सेंटर की स्थापना के लिए 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 2 रेफ्रिजरेटर, 5 प्लस ऑक्सीमीटर, 1 मल्टीपैरा मॉनीटर, 50 पीपीई कीट, 200 एन 95 मास्क, 2000 सर्जिकल मास्क, 100 ऑक्सीजन मास्क, 100 नेबुलाइजर मास्क, 200 सैनिटाइजर, 1000 ग्लब्स और 5 ऑक्सीजन रेगुलेटर सहित आवश्यक उपकरण प्रदान किए गए.
भामाशाह चंचल माहेश्वरी ने बताया कि पिछले साल उन्हें और उनके पिता कोरोना संक्रमित हुए थे. तब खाटू श्याम जी कॉविड सेंटर में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. कोविड महामारी से ग्रसित मरीजों की पीड़ा को समझते हुए यो पहल की गई है.
पढ़ें:राजस्थान विधिक माप विज्ञान विभाग ने 44 मेडिकल स्टोर का किया निरीक्षण
भामाशाह की ओर की गई इस पहल पर बीसीएमएचओ डॉ. जेपी सैनी ने आश्वस्त करते हुए सिर्फ 2 दिन में रींगस में कोविड केयर सेंटर चालू करवाने का आश्वासन दिया. इस दौरान बीसीएमएचओ डॉ. जेपी सैनी, सीएचसी प्रभारी डॉ विनोद गुप्ता, पालिका उपाध्यक्ष अमित शर्मा, ब्राह्मण महासभा समिति अध्यक्ष गोविंद शर्मा, पूर्व पार्षद विष्णु गंगावत ने भामाशाह पिता पुत्री का आभार प्रकट किया गया.
इस दौरान डॉ. सुखदेव सिंह महला, डॉ. मनीष मीणा, डॉ. कृष्ण कुमार शर्मा, डॉ. जितेंद्र यादव और भामाशाह उमेश निठारवाल सहित नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहा. साथ ही खंडेला में भी कोविड सेंटर के लिए उपखंड अधिकारी और तहसीलदार सहित अन्य कर्मचारियों ने आर्थिक सहयोग करने के बाद लगातार भामाशाह लगातार आगे अा रहे है. शुक्रवार को भामाशाह उमेश गोयल ने एक लाख रुपए का सहयोग किया है. पहले भी भामाशाह सहयोग कर चुके हैं.
कोटपूतली में एक संस्था ने बीडीएम अस्पताल को दिया 100 स्टीम मशीन और 100 एन-95 मास्क
जयपुर कोटपूतली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से लोगों को अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन, दवाई से लेकर एंबुलेंस सहित तमाम तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से मदद की गुहार लगा रहे हैं. यहां कुछ ऐसे लोग और संस्थाएं भी हैं, जो लगातार महामारी और लॉकडाउन के बीच जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही हैं. आओ साथ चले संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल की प्रेरणा से शुक्रवार को जिला स्तरीय राजकीय बीडीएम अस्पताल में इसके स्थानीय संयोजक आनंद मित्तल ने कोरोना मरीजों के लिए 100 स्टीम मशीन और 100 एन-95 मास्क भेंट करके कोरोना से पीड़ित लोगों की मदद करने की पहल की. इस दौरान आनंद मित्तल ने कहा कि इस मुश्किल घड़ी में हम लोगों का दायित्व बनता है कि हम किसी ना किसी रूप में लोगों की मदद करें. इस मौके पर एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश कुमार यादव, अस्पताल के पीएमओ डॉ. अश्वनी गोयल, संस्था के सदस्य सरपंच विक्रम रावत सहित अनेक लोग उपस्थित रहे. बता दें कि आओ साथ चले संस्था ने क्षेत्र में अनाथ बच्चों की परवरिश और लॉकडाउन में मरीजों के परिजनों को खाना खिलाने के साथ ही हमेशा लोगों की मदद की है. कोरोना काल के बीच भी पिछले कई महीनों से संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए दिल्ली सहित देश के अनेक हिस्सों में पीड़ित लोगों की रोज मदद कर रहे है. संस्था की ओर से दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में मरीजों के परिजनों को रोज खाना खिलाने का कार्यक्रम जारी है. संस्था के संयोजक का कहना है कि ये समय विकट जरूर है, लेकिन सभी के साथ से मुश्किल वक्त निकल जाएगा और संस्था के इस तरह के प्रयास निरंतर जारी रहेंगे.
कोटपूतली में कोटपूतली में एक संस्था ने बीडीएम अस्पताल को दिया स्टीम मशीन और मास्क