राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: महिला मनरेगा मजदूरों पर मधुमक्खियों का हमला

सीकर जिले के नीमकाथाना में काम से लौट रही मनरेगा मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. घायल महिलाओं को नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है.

bees attacked on mnrega workers,  bees attacked on mnrega workers in sikar
महिला मनरेगा मजदूरों पर मधुमक्खियों ने किया हमला

By

Published : Aug 28, 2020, 7:35 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). काम करके लौट रहे मनरेगा मजदूरों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. हमलें में करीब दर्जन भर महिलाएं घायल हो गई. घटना मंडोली ग्राम पंचायत की है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां इलाज जारी है.

घायल महिलाओं को नीमकाथाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया

जानकारी के अनुसार रोज की तरह महिला मनरेगा मजदूर काम खत्म कर लौट रही थी. तभी रास्ते में वो एक पेड़ के नीचे बैठ गई. अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिसके बाद महिलाओं में अफरा-तफरी मच गई. सभी बचने के लिए इधर-उधर भागने लगी. जिनमें से 2 महिलाओं की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. जिसके बाद मनरेगा मेट मुकेश कुमार मौके पर पहुंचा और घायल महिलाओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया.

पढ़ें:दीया कुमारी का 'हल्ला बोल', कहा- गहलोत सरकार ने गरीब के घर में अंधेरा किया

नीमकाथाना अस्पताल में बाकी की श्रमिकों को ऑटो से लाया गया. मिश्री देवी ने बताया कि सुस्ताने के लिए सभी महिलाएं पेड़ के नीचे बैठी हुई थी. तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. फिलहाल सभी महिलाओं को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.

घरों में दौड़ा हाईटेंशन लाइन का करंट

सीकर में शुक्रवार को हाईटेंशन लाइन का बिजली करंट लोगों के घरों में दौड़ गया. इससे लाखों रुपए के उपकरण जल गए. लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली निगम के कर्मचारियों की वजह से हादसा हुआ है, इसलिए सभी को मुआवजा दिया जाए. लोगों का कहना है कि विकास कॉलोनी के पास लगाए गए बिजली निगम के ट्रांसफॉर्मर में अचानक धमाका हुआ और बिजली गुल हो गई. उसके बाद बिजली निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने फिर से सप्लाई चालू की तो घरों में हाईटेंशन लाइन का करंट दौड़ गया और घरों में लगे लाखों रुपए के बिजली के उपकरण जल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details