सीकर. जिले में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री अपना दिव्या दरबार लगाएंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने वीडियो जारी कर बताया कि 2 सितंबर को सीकर में वह अपना पहला दिव्या दरबार लगाएंगे. बागेश्वर धाम जैसा ही दिव्य दरबार लगाने को लेकर कमेटी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
आयोजन कमेटी ने बताया कि दिव्य दरबार लगाने से पहले धीरेंद्र शास्त्री सीकर में रोड शो भी करेंगे. धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि एक संदेश वह राजस्थान के भक्तों के लिए भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान एक भूमि है जिसकी दहाड़ पूरी दुनिया में गूंजायमान है. ऐसी भूमि का नाम है सीकर. उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम में सीकर में दिव्य दरबार लगाने के लिए निवेदन किया गया कि एक दिन के लिए दो-तीन घंटे का दिव्य दरबार लगाएं. उन्होंने बताया कि बालाजी की प्रेरणा व गुरु महाराज की कृपा से सीकर में 2 सितंबर को एकदिवसीय दरबार के लिए आ रहे हैं.