राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस: सीकर में आयुर्वेद विभाग ने किया महिलाओं का सम्मान - Respect for women

सीकर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रविवार को आयुर्वेद विभाग की ओर से नवरंग 2020 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिलाओं का सम्मान किया गया. इसके साथ-साथ उन्हें आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के बारे में भी जानकारी दी गई.

सीकर खबर, Sikar news
महिलाओं का किया सम्मान

By

Published : Mar 8, 2020, 6:38 PM IST

सीकर.अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राजस्थान आयुर्वेद चिकित्सक संघ की सीकर, झुंझुनू और नागौर तीनों जिलों की शाखाओं ने मिलकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया.

महिलाओं का किया सम्मान

कार्यक्रम में पूर्व जिला प्रमुख रीटा सिंह ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और समाज में लगातार सम्मानजनक स्थिति में पहुंच रही हैं. उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर सीकर में उत्कृष्ट कार्य हुआ था.

पढ़ेंः श्याम बाबा के दर्शन कर खाटू नगरी पहुंचे मनीष सिसोदिया, कहा- बाबा के आशीर्वाद से मिली सत्ता

पूर्व विधायक राजकुमार शर्मा ने कहा कि महिलाओं को किसी से कम आंकने की जरूरत नहीं है और नारी का सम्मान होगा तो देश आगे बढ़ेगा. कार्यक्रम में महिलाओं को आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के बारे में भी जानकारी दी गई और विभिन्न बीमारियों से बचाव के बारे में बताया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details