सीकर.ऑटो चालक खालिद ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. एक महिला खालिद के ऑटो में 8 लाख रुपये के गहनों से भरा बैग भूल गई थी. जब ऑटो चालक को बैग के बारे में पता चला तो उसने तुरंत गहनों से भरा बैग कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने महिला का पता लगाया और उसे गहनों से भरा बैग सुपुर्द कर दिया. ऑटो चालक खालिद की ईमानदारी की हर कोई तारीफ कर रहा है.
पढे़ं:जयपुर: राज्यपाल कलराज मिश्र ने दी प्रदेशवासियों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं, पटाखों से दूरी बनाए रखने की अपील
क्या है पूरा मामला...
पिपराली गांव की रहने वाली इंदिरा नागौर जिले के जायल में पटवारी है. दिवाली की छुट्टियों पर वह अपने घर आई थी. सीकर बस डिपो से इंदिरा ने ऑटो किया और डाक बंगला के पास उतर गई. महिला के पास एक बैग भी था जो उसने ऑटो में ही छोड़ दिया. जब ऑटो चालक ने बैग देखा तो उसे खोल कर देखा. बैग गहनों से भरा हुआ था. जिसके बाद ऑटो चालक खालिद ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस दी और गहनों से भरा बैग कोतवाली थाने लेकर पहुंच गया.
महिला भूल गई थी ऑटो में गहनों से भरा बैग बैग के अंदर पर्ची से पता चला महिला का पता...
खालिद ने पुलिस को सारी बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने महिला का पता लगाने के लिए बैग को खंगाला तो अंदर से एक पर्ची निकली. पर्ची में महिला का नाम और पता लिखा हुआ था. पुलिस ने तुरंत ही महिला से संपर्क किया और उसको कल्याण सर्किल चौकी बुलाया. महिला ने थाने पहुंच कर गहनों से भरा बैग लिया और ऑटो चालक का बार-बार धन्यवाद देती दिखाई दी. पुलिस भी ऑटो चालक खालिद को उसकी ईमानदारी के लिए सम्मानित करने की बात कह रही है.