खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला थाना क्षेत्र में घर के अंदर घुसकर महिला से दुष्कर्म के प्रयास का मामला सामने आया है. बुधवार देर रात आरोपी जबरन महिला के कमरे में घुस गया और उससे जबरदस्ती करने लगा. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके खिलाफ महिला ने गुरुवार को खंडेला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया है.
महिला से दष्कर्म की कोशिश महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि बुधवार रात को करीब ग्यारह बजे गुहाला निवासी एक युवक घर में घुसकर जबरन गलत कार्य करने की कोशिश करने लगा. इस पर उसने शोर किया तो पास के कमरे में सो रहे उसके सास ससुर भागकर आए. जिन्हें देखकर युवक कमरे में छुप गया. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस आकर युवक को गिरफ्तार कर लिया.
ये पढ़ें:राजस्थान : विचाराधीन मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए 52 नए न्यायालयों की होगी स्थापना
महिला ने बताया कि युवक पिछले कई दिनों से फोन पर उसे जबरन उठाकर ले जाने की धमकी दे रहा है. साथ नहीं जाने पर परिवार वालों को मारने कि धमकी दे रहा था. महिला ने रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी युवक मेरे साथ कोई भी वारदात कर सकता है. पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
चौकी प्रभारी हनुमान सिंह ने बताया कि बुधवार रात फोन के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक लड़का घर में घुस गया. सूचना पर थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और गिरफ्तार किया गया. गुरुवार को महिला ने युवक पर दुष्कर्म करने के प्रयास का मुकदमा दर्ज करवाया है. मामले की जांच की जा रही है.