दांतारामगढ़ (सीकर). क्षेत्र के रेटा ग्राम में एक जन्मदिन पार्टी में दो दोस्तों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. जिसके बाद बर्थडे बॉय ने दोस्त के सिर पर बोतल से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर घायल हो गया. जिसके बाद उसे जयपुर रेफर किया गया है.
जानकारी के अनुसार भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार मारोठिया का बर्थडे था, उसने अपने दोस्त नन्दलाल कुमावत निवासी मोहनपुरा को भी बुलाया था. जहां रात्रि 11 बजे पार्टी के दौरान दोनों के बीच कहासुनी हो गई. जिसके बाद गुस्से में आकर अनिल कुमार मारोठिया ने बोतल फोड़कर दोस्त के मुंह पर दे मारी. जिससे नन्दलाल को गंभीर चोट आने पर जयपुर रेफर कर दिया.