सीकर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने सीकर जिले के फतेहपुर शेखावाटी में बड़ी कार्रवाई की है. एसीबी की टीम ने कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी सीकर के पुलिस उप अधीक्षक ने एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर इकाई द्वारा मंगलवार को कार्रवाई करते हुए सहायक उप निरीक्षक इम्तियाज खान को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है.
सहायक उप निरीक्षक इम्तियाज अली फतेहपुर सदर थाना में कार्यरत थे. एसीबी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने परिवादी से किसी मामले में गिरफ्तारी न करने के लिए एक लाख की रिश्वत मांगी थी. एसीबी के उप अधीक्षक रविंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सीकर टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए एक सहायक उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके खिलाफ दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी का भय दिखाकर इम्तियाज खान एक लाख की रिश्वत मांग रहा है.