राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: हर विषय में 33 फीसदी नंबर नहीं है तो 45% रिजल्ट वाला भी सेना में नहीं हो सकेगा भर्ती - सीकर में सेना भर्ती

सीकर में 10 अक्टूबर से 3 जिलों की सेना भर्ती का आयोजन होने वाला है. इस बार होने वाले सेना भर्ती में अगर अभ्यर्थी के 33 नंबर हर विषय में नहीं है तो फिर उसे सेना भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा.

सीकर की खबर, sikar news, सीकर में सेना भर्ती की आयोजन, Army recruitment organized in Sikar, सेना में भर्ती के लिए 45 फीसदी अंक

By

Published : Oct 6, 2019, 2:05 PM IST

सीकर.जिला स्टेडियम में 10 अक्टूबर से 3 जिलों की सेना भर्ती का आयोजन हो रहा है. पहली बार एक साथ तीन जिलों की भर्ती आयोजित होनी है. जिसमें जयपुर, टोंक और सीकर के युवा शामिल होंगे. सेना भर्ती से जुड़े अधिकारियों के अनुसार इस बार की सेना भर्ती से शैक्षणिक योग्यता का एक नया नियम भी लागू हो रहा है. इस नियम की वजह से कई अभ्यर्थियों को झटका लग सकता है. नए नियम कई अभ्यर्थियों के लिए सेना भर्ती में परेशानी की वजह भी बन सकते हैं.

सीकर के जिला स्टेडियम में 10 अक्टूबर से 3 जिलों की सेना भर्ती का आयोजन होगा

जानकारी के मुताबिक इस बार सेना भर्ती में शामिल होने के लिए दसवीं में 45 फीसदी अंक जरूरी होने के साथ-साथ ग्रेस मार्क्स से पास होने वालों को शामिल नहीं किया जाएगा. सेना ने नया नियम तैयार किया है कि किसी भी अभ्यर्थी के अगर दसवीं में 45 फीसदी अंक है तो उसके साथ-साथ उसके हर विषय में 33 नंबर होना जरूरी है.

पढ़ेंः सीकर SP गगनदीप सिंगला ने किया खंडेला थाने का निरीक्षण, समस्याओं को लेकर जल्द समाधान का दिया आश्वासन

अगर 33 नंबर हर विषय में नहीं है तो फिर उसे सेना भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा चाहे उसके प्रतिशत 45 से कितने भी ज्यादा हो. यानी कि हर विषय में 33 नंबर नहीं है तो 60% वाला भी भर्ती में नहीं शामिल नहीं हो पाएगा. सेना का यह नया नियम पहली बार सीकर की सेना भर्ती से ही लागू होगा. इसके चलते सेना भर्ती में काफी युवा बाहर हो जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details