राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में सेना भर्ती को लेकर युवाओं में उत्साह, पहले दिन दौड़े श्रीमाधोपुर के युवा - Army recruitment started in sikar

सीकर के जिला स्टेडियम में गुरुवार से 3 जिलों की सेना भर्ती शुरू हो गई. पहले दिन जिले के श्रीमाधोपुर तहसील के अभ्यर्थियों की दौड़ हुई. सेना भर्ती को देखते हुए पूरे शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Army recruitment of three districts, सीकर न्यूज, सीकर में सेना भर्ती शुरू, sikar news

By

Published : Oct 10, 2019, 9:35 AM IST

सीकर. जिला स्टेडियम में गुरुवार से 3 जिलों की सेना भर्ती शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही सुबह 3 बजे से अभ्यर्थियों की दौड़ शुरू हुई. पहले दिन श्रीमाधोपुर तहसील के 5 हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने दौड़ के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. रात को 2 बजे से स्टेडियम में प्रवेश प्रारंभ हुआ और सुबह 3 बजे दौड़ का पहला बैच शुरू हो गया.

सीकर में सेना भर्ती हुई प्रारंभ

एक-एक बैच में ढाई सौ अभ्यर्थियों को दौड़ करवाई गई. दौड़ के तुरंत बाद ही फिजिकल फिटनेस और मेडिकल का काम शुरू हो गया. सीकर में इस बार सीकर के साथ-साथ टोंक और जयपुर जिले की भर्ती भी आयोजित हो रही है. सीकर के एडीएम जयप्रकाश नारायण ने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे सभी अनुशासन का पूर्ण रूप से पालन करें. उन्होंने कहा कि जो भी अनुशासन तोड़ेगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- राजस्थान के इस गांव में होता है अनोखा दशहरा... रावण को जलाने के बजाय दी जाती है मोक्ष

भर्ती को देखते हुए सीकर शहर में जगह-जगह अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. भर्ती में शामिल होने के लिए आने वाले असफल अभ्यर्थियों को स्टेडियम के बाहर से ही वापस बसों में बिठा कर रवाना किया जा रहा है. जिससे कि शहर में कोई अव्यवस्था न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details