राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमकाथाना में मिल्ट्री हॉस्पिटल ने लगाया हार्ट जांच शिविर - sikar

आर्मी अस्पताल जयपुर कि ओर से ईसीएचएस नीमकाथाना में हार्ट जांच और परामर्श शिविर लगाया गया. भूतपूर्व सैनिक और उनके परिवार के सदस्यों की कैंप में जांच हुई.

heart Investigation Camp of ex-servicemen

By

Published : Jul 29, 2019, 5:57 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).जयपुर रीजन के सभी ईसीएचएस में मिल्ट्री हॉस्पिटल कि ओर से हार्ट रोगियों का डेटा क्लेक्शन और उपचार के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. ब्रिगेडियर डॉ. प्रदीप कुमार के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम जगह-जगह कैंप कर रही है. कैंप मे विशेष उपकरण और मशीनों से मरीजों की जांच कर उपचार और परामर्श दिया जा रहा है.

भूतपूर्व सेनिकों के लिए हार्ट जांच शिविर

आर्मी अस्पताल जयपुर कि ओर से ईसीएचएस नीमकाथाना में हार्ट जांच और परामर्श शिविर लगाया गया. भूतपूर्व सैनिक और उनके परिवार के सदस्यों की कैंप में जांच हुई. ब्रिगेडियर डॉ. प्रदीप कुमार हासीजा ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के साथ मरीजों की आधुनिक मशीनों से जांच कर परामर्श और उपचार दिया.

यह भी पढ़ें: बजरी खनन में आदेश ना मानने पर राज्य सरकार को अवमानना नोटिस....सुप्रीम कोर्ट ने 4 हफ्ते में मांगा जवाब

ईसीएचएस इंचार्ज मेजर कप्तान सिंह ने कहा शिविर में 53 रोगियों की जांच कर उपचार दिया गया. सीकर और झुंझुनूं जिले में पूर्व सैनिकों की संख्या अधिक है. हार्टअटैक और रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है. भूतपूर्व सैनिक और उनके परिवार को बेहतर चिकित्सा सुविधा दिलाना शिविर का उदेश्य है. आर्मी हॉस्पिटल की टीम अलग-अलग ईसीएचएस मे कैंप कर हार्ट रोगियों का डेटा बैंक तैयार कर रही है. जिससे मरीज को समय पर तुरंत बेहतर चिकित्सा सेवा मिल सके. शिविर मे जांच कर जरूरी डेटा जुटाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details