खंडेला (सीकर).खंडेला थाने में पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौकड़ी से गिरफ्तार किया है. आरोपी राम सिंह मीणा पुत्र दुर्गाराम निवासी बामरदा साल 2019 से फरार चल रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अनेक ठिकानों पर दबिश दी थी. लेकिन आरोपी पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहा था.
थानाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी फौजी राम सिंह साल 2019 से फरार चल रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने के अनेक ठिकानों पर दबिश दी गई थी. गुरुवार को आरोपी को चौकड़ी से गिरफ्तार किया गया.