राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: गैंगरेप में शामिल फौजी चढ़ा पुलिस के हत्थे, दो साल से पुलिस को दे रहा था चकमा - सामूहिक दुष्कर्म

सीकर के खंडेला में पुलिस ने एक फौजी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फौजी व्यक्ति सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो साल से फरार चल रहा था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फौजी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक अन्य आरोपी फरार चल रहा है.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Jan 15, 2021, 9:11 AM IST

खंडेला (सीकर).खंडेला थाने में पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चौकड़ी से गिरफ्तार किया है. आरोपी राम सिंह मीणा पुत्र दुर्गाराम निवासी बामरदा साल 2019 से फरार चल रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने अनेक ठिकानों पर दबिश दी थी. लेकिन आरोपी पुलिस के पकड़ में नहीं आ रहा था.

थान में दर्ज हुआ मामला

थानाधिकारी महेन्द्र कुमार ने बताया कि पॉक्सो एक्ट के मामले में आरोपी फौजी राम सिंह साल 2019 से फरार चल रहा था. आरोपी को गिरफ्तार करने के अनेक ठिकानों पर दबिश दी गई थी. गुरुवार को आरोपी को चौकड़ी से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें:किसानों के समर्थन में राजभवन का घेराव करेंगे CM गहलोत, अजय माकन भी होंगे शामिल

बता दें कि युवती ने साल 2019 में फौजी राम सिंह के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया था. आरोपी व्यक्ति दो साल से फरार चल रहा था. राम सिंह मीणा आइटीबीपी में फौजी था. राम सिंह मीणा को नौकरी से भी निकाल दिया गया था. कार्रवाई कर रही टीम में थानाधिकारी महेन्द्र कुमार, कांस्टेबल घनश्याम, राजेश कुमार और महिला कांस्टेबल सुशीला शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details