खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला कस्बे में कोरोना वायरस से आमजन को बचाने के लिए चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को कस्बे में प्रशासन व चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश पारीक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. कैलाश चौधरी व उपखण्ड अधिकारी राकेश चौधरी ने कस्बे के कई मोहल्लों में जाकर वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर टीका लगवाने की अपील की.
सीकर: 60 वर्ष की उम्र पार कर चुके वृद्धजनों से टीका लगवाने की अपील - कोरोना वायरस
जिले के खंडेला कस्बे में कोरोना वायरस से आमजन को बचाने के लिए चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को कस्बे में प्रशासन व चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों ने वरिष्ठ नागरिकों से संपर्क किया. इस दौरान उन्होंने टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश पारीक, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. कैलाश चौधरी व उपखण्ड अधिकारी राकेश चौधरी ने कस्बे के कई मोहल्लों में जाकर वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात कर टीका लगवाने की अपील की.
पढ़ें:अभिनेत्री कंगना रणौत पहुंची बीकानेर, अगले 3-4 दिन चूरू में फिल्म की शूटिंग में रहेंगी व्यस्त
वहीं, कस्बे के चौपाटी बाजार में नागरिकों के साथ संवाद किया. इस दौरान सभी को कोरोना वायरस के संक्रमण व रोकथाम की जानकारी देते हुए मास्क लगाने, बार—बार हाथ धोने और दो गज की दूरी बनाए रखने की नसीहत दी. इस दौरान पालिका पार्षद भी उनके साथ थे. साथ ही, पुलिस चौकी में उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, अधिशासी अधिकारी सुरेश वर्मा, स्थानीय प्रशासन की ओर से कोविड-19 वैक्सीन हेतु जागरूकता से संबंधित वार्ड पार्षदों व नागरिकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. सीकर जिले में वृद्ध जनों के वैक्सीन लगाने के मामले में खंडेला अच्छी रेंक पर है. उपखंड अधिकारी और अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वैक्सीन लगाने को लेकर वृद्ध जनों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं.