सीकर.जिले के नीमकाथाना सदर थाना अंतर्गत जीर की चौकी पर दूल्हा और दुल्हन की कार पर फायरिंग कर हत्या के प्रयास के मामले में नीमकाथाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है.
सदर थानाधिकारी लालसिंह यादव ने बताया कि आरोपियों ने पहले दूल्हे के गांव सूरपुरा जाकर बिंदौरी के दौरान ही मारने की साजिश रची थी. 10 दिसम्बर की रात दूल्हे को मारने के लिए आरोपी घर से निकल गए थे. लेकिन रास्ते में नयाबास गांव के पास रोड पर साइड देने की बात को लेकर किसी के साथ झगड़ा हो गया. इस झगड़े में मारपीट हो जाने से आरोपी आधे रास्ते से ही वापस लौट गए. नीमकाथाना में बैठकर आरोपियों ने 12 दिसम्बर को दूल्हे और दुल्हन को मारने की साजिश रची.
साजिश के अनुसार आरोपी 12 दिसम्बर को सुबह दस बजे जीर की चौकी भराला मोड़ पर इक्ट्ठा हुए. आरोपियों के दूसरे साथी दूल्हे की गाड़ी रवाना होने की सूचना देते रहे. करीब 11 बजे दूल्हे की गाड़ी आयी तो आरोपियों ने भराला मोड़ से दो मोटर साइकिलों पर बैठकर गाड़ी का पीछा करना शुरू किया और जीर की चौकी बालाजी के पास मोटर साइकिल को दूल्हे की गाड़ी के आगे लगाकर रुकवा लिया. इस दौरान आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें दुल्हन कोमल एवं दूल्हा संजू घायल हो गए. फायरिंग से घबराए ड्राइवर ने गाड़ी भगाकर नीमकाथाना डीएसपी कार्यालय में घुसा दी, इसके बाद आरोपी भाग गए.
पढ़ेंः सीकर :होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने और शादी के लिए दबाव बनाने का आरोप, मामला दर्ज