श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर के अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव किशोरपुरा में बुधवार की सुबह बोलेरो में सवार 4 लोगों ने एक किशोर के अपहरण का प्रयास किया. लेकिन थोड़ी दूर जाने के बाद बालक गाड़ी से कूदकर भाग गया. वहीं, सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर घटनास्थल पर पहुंचकर बालक को थाने लाकर पूछताछ शुरू कर दी है.
11 वर्षीय बालक के अपहरण का प्रयास मामले को लेकर अजीतगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि किशोरपुरा निवासी रामकृष्ण शर्मा का 11 वर्षीय पुत्र अंशु शर्मा बुधवार की सुबह 9:30 बजे किशोरपुरा अपने घर से रवाना होकर अपने चाचा की दुकान पर आ रहा था. उन्होंने बताया कि किशोरपुरा के शमशान घाट के पास एक बोलेरो गाड़ी आकर रुकी उसमें 4 लोग सवार थे, उसने बच्चे को पास बुलाकर पानी पिलाया और गाड़ी में बैठा कर ले गए. सवाई सिंह ने बताया कि जैसे ही गाड़ी गांव से डेढ़ किलोमीटर दूर पीली का जोड़ा स्थिति घोड़ा वाली ढाणी के पास पहुंची तो बालक अचानक गाड़ी की गेट खोल कर कूद गया.
पढ़ें- बाल मजदूरी के लिए राजस्थान से गुजरात जा रहे 29 आदिवासी बच्चों को मानव तस्करी यूनिट ने बचाया
सवाई सिंह ने बताया कि बच्चा रोता हुआ पास ही स्थित एक दुकान पर चला गया. दुकानदार ने बच्चे से रोने का कारण पूछा तो उसने बताया कि अभी जो गाड़ी गई है गाड़ी वाले मेरा अपहरण कर ले आए थे और मैं चलती गाड़ी में कूद गया. वहीं, दुकानदार ने तुरंत बालक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अपहरण का प्रयास किए गए बालक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आए. पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने बच्चे से भी पूछताछ कर रही है.
हेड कांस्टेबल नेकीराम ने बताया कि अगर बच्चा गाड़ी से कूदा तो उसके चोट आनी चाहिए थी, लेकिन बच्चे के कोई चोट के निशान नहीं है. उन्होंने बताया कि बच्चा को मामूली सी घबराहट तो है लेकिन कहीं भी चोट के निशान नहीं है. पुलिस ने बताया कि अगर बच्चे का अपहरणकर्ताओं ने अपहरण किया है तो उसको गाड़ी से कूदने कैसे दिया. वहीं, पुलिस को मामले को लेकर अभी तक संदेह है कि बालक का अपहरण का प्रयास किया गया या बालक अपहरण की कहानी बना रहा है. नेकीराम ने बताया कि बच्चे से पूछताछ की जा रही है.
कक्षा छठवीं में पढ़ता है किशोर
अपहरण का प्रयास किया गया बच्चा अंशु जयपुर जिले के बोबाड़ी अपने ननिहाल में कक्षा 6 में पढ़ता है. जानकारी के अनुसार बच्चा अवकाश होने के कारण अपने गांव आया हुआ था. वहीं, अपहरण का प्रयास होने वाले बालक अंशु ने बताया कि सुबह 9:30 बजे वह अपने घर से अपने चाचा की दुकान में पर जा रहा था. तभी रास्ते में श्मशान घाट के पास एक बोलेरो में सवार 4 लोग आए और मुझे पानी पिलाया. किशोर ने बताया कि मुझे बोलेरो में बिठा कर ले जाने लगे, तभी मैं गाड़ी से कूद गया. बच्चे ने बताया कि उस बोलेरो गाड़ी में बोरियों में 4 बच्चे और बंधे हुए बता रहा था.
पुलिस के गले नहीं उतर रही है यह बात
अजीतगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह का कहना है कि अगर अपहरणकर्ताओं ने बच्चे का अपहरण किया तो बच्चे को फाटक वाली जगह नहीं बिठाते. उन्होंने बताया कि सबसे पहले बच्चे को बेहोश कर देते. थाना प्रभारी ने बताया कि अगर अपहरणकर्ता बच्चे को ले भी गए तो बच्चा अगर गाड़ी में से कूदा तो उसको चोट आनी चाहिए थी. लेकिन बच्चे को कोई चोट नहीं आई. उन्होंने बताया कि बच्चा गाड़ी के शुरू के नंबर RJ 52 बता रहा है, लेकिन RJ 52 गाड़ी शाहपुरा की है. सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस इसकी जांच कर रही है और जांच में ही मामले का पता चलेगा.