फतेहपुर (सीकर).जिले के फतेहपुर कस्बे के एक व्यक्ति पर करीब 13 महीने पहले फायरिंग कर फरार होने वाले एक बदमाश को कोतवाली पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया है. उसके घर से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है.
कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि पिछले साल 28 अक्टूबर को रिंकु बियाणी के घर पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग की थी. इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए थे. वारदात के कुछ दिनों बाद रणवीर उर्फ मामा, राजेन्द्र उर्फ गांधी, महेश जालेउ और कुलदीप सिंह को पुलिस ने पहले हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन राहुल स्वामी हाथ नहीं लगा था.
सीकर में हार्डकोर बदमाश गिरफ्तार पढ़ें: चूरू: पुलिस ने कार से की 40 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त, 1 गिरफ्तार
राहुल रोरू सुमेर सिंह हत्याकाण्ड, नेछवा इलाके में 80 लाख रुपये की लूट, नागौर के मोलासर में लाखों रूपये की लूट और फतेहपुर के सदर थाना इलाके में जानलेवा हमले के आरोप में वांछित था. कोतवाली पुलिस ने राहुल स्वामी को गिरफ्तार करके उसके घर से देसी कट्टा बरामद कर लिया है.
कोतवाल ने बताया कि राहुल स्वामी हार्ड कोर बदमाश है. वो शातिर इतना है कि पुलिस को कई दिनों से चकमा दे रहा था. राहुल स्वामी सरदारशहर में चर्चित दलीप फोगा के साथ भीमराज सरपंच हत्याकाण्ड में शामिल रहा है. इसके अलावा वो मादक पदार्थ तस्करी में भी लिप्त था. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी से अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना है.