राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः बारातियों की कार और लोडर के बीच भिडंत, तीन की मौत - खंडेला थाना

खंडेला थाना के उदयपुरवाटी रोड के पास एक बारातियों की कार और लोडर में टक्कर हो गई. जिसमें पांच लोग घायल हो गए और तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं मृतकों के शव को बुधवार को परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया.

sikar news, accident car tractor propelled loader sikar, सीकर न्यूज, कार और ट्रैक्टर चलित लोडर की टक्कर सीकर

By

Published : Nov 20, 2019, 6:46 PM IST

खंडेला (सीकर).जिले के खंडेला थाना इलाके के उदयपुरवाटी रोड स्थित गंगा राम की ढाणी के पास मंगलवार को बारातियों की एक कार और ट्रैक्टर चलित लोडर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसमे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया. मृतकों के शव को बुधवार को परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद सौंपा गया.

बारातियों की कार और लोडर में टक्कर

हेड कांस्टेबल गिरधारी लाल ने बताया कि मंगलवार को उदयपुरवाटी मार्ग पर गंगाराम की ढाणी के पास कार और टैक्ट्रर चलित लोडर की आमने सामने भिंड़त हो गयी. जिसमें तीन लोगों की मौत और पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. जानकारी के अनुसार कार सवार झुंझुनू जिले के इंद्रपुरा गांव के गिरधरपुरा से बारात में खंडेला के भादवाड़ी गांव आ रहे थे.

यह भी पढ़ें. सीकरः 30 साल से फरार चल रहा 3 हजार का इनामी अरोपी गिरफ्तार

इसी दौरान बीच रास्ते में गंगा राम की ढाणी के पास कार ट्रैक्टर चलित लोडर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. जिसके बाद घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया. मृतकों के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया. वहीं बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया.

मृतकों के नाम

  1. मूलचंद (22) पुत्र प्रभुदयाल निवासी चिराना
  2. पवन कुमार पुत्र ग्यारसीलाल (25) निवासी दूडया(गुड्डा)
  3. संदीप पुत्र सीताराम मेघवाल (18) निवासी दूडया(गुड्डा)

दुर्घटना में घायलों के नाम

  1. रमेश निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)
  2. कुलदीप निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)
  3. सतपाल निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)
  4. दिनेश निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)
  5. रिछपाल निवासी गिरधरपुरा (झुंझुनू)

ABOUT THE AUTHOR

...view details