राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना के चलते सीकर प्रशासन ने अपनाया सख्त रुख, गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर जिम किया सील - अलवर कोरोना न्यूज

सीकर जिले के नीमकाथाना में कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. उपखंड प्रशासन ने बुधवार देर शाम राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर एक जिम को सीज किया है. साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट जांच की.

sikar Corona News, violation of Corona Guideline in sikar
कोरोना के चलते सीकर प्रशासन ने अपनाया सख्त रुख

By

Published : Apr 8, 2021, 12:42 PM IST

सीकर. जिले के नीमकाथाना प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए रामलीला मैदान पर स्थित एक जिम को राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना नहीं करने पर सीज किया है. वहीं दूसरी ओर अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की RTPCR की नेगेटिव रिपोर्ट जांच की. जिन व्यक्तियों के पास RTPCR रिपोर्ट नहीं पाई गई, इन व्यक्तियों के सैंपल लिए गए.

कोरोना के चलते सीकर प्रशासन ने अपनाया सख्त रुख

बुधवार देर शाम उपखंड अधिकारी बृजेश अग्रवाल तहसीलदार सतवीर यादव, नगर पालिका ईओ सूर्यकांत शर्मा, कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने जाप्ते के साथ कार्रवाई करते हुए रामलीला मैदान स्थित एक जिम को सीज किया है. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में जिम को पूर्ण तरीके से बंद हैं. उसके बावजूद भी जिम संचालित हो रही थी. जिम की सीज की कार्रवाई से जिम संचालको में हड़कंप मच गया.

पढ़ें-जोधपुर AIIMS के चिकित्सकों का कमाल, कैंसर की गांठ को सर्जरी से निकाल ब्रेकीथेरेपी कैथेटर तकनीक से बचाया पैर

वहीं दूसरी ओर प्रशासन में अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की आरटी पीसीआर नेगिटिव रिपोर्ट की जांच की. इसके साथ ही जिन व्यक्तियों के पास आरटीपीसीआर की नेगिटिव रिपोर्ट नहीं थी. ऐसे 33 लोगों के सैम्पल लेकर उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से मास्क नहीं लगाने वाले एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले दुकानदारों एवं लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है. वहीं कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details