राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्रसंघ चुनाव 2019: लाठीचार्ज मामले में ABVP ने दिया ज्ञापन - कला महाविद्यालय अजमेर

छात्रसंघ चुनाव के परिणाम के बाद मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एसएफआई के छात्र संगठन की ओर से किए गए प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की कि इस मामले में निर्दोष अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी.

All India Student Council, सीकर खबर

By

Published : Aug 31, 2019, 2:18 AM IST

सीकर. छात्रसंघ चुनाव के परिणाम के बाद मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए एसएफआई के छात्र संगठन की ओर से किए गए प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा की गई लाठीचार्ज के मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की कि इस मामले में निर्दोष अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो एबीवीपी आंदोलन करेगी.

लाठीचार्ज मामले में ABVP ने दिया ज्ञापन

पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019ः SFI ने कॉलेज प्रशासन पर लगाए गड़बड़ी करने के आरोप

विद्यार्थी परिषद ने कहा कि कला महाविद्यालय में एसएफआई के कार्यकर्ताओं की ओर से जिस प्रकार निर्धन छात्रों पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें जान से मारने का प्रयास किया गया उस बाबत दर्ज मुकदमे में दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी हो.

छात्र संघ चुनाव की मतगणना के दिन छात्रा के साथ मारपीट की जो न्यूज जो अखबारों में चल रही है उसकी निष्पक्ष जांच करवाई जाए और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर जांच की जाये.

पढ़ें- सीकरः परचून की दुकान को चोरों ने बनाया निशाना...मंदिर में चोरी की नाकाम कोशिश

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि यदि वास्तव में ऐसा घटनाक्रम हुआ है तो दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाये. निर्दोष पुलिस अधिकारियों को झूठा नहीं फंसाया जाए और जिन लोगों की ओर से जिस भी स्थान पर अपराधियों को शरण दी जाती है उन्हें चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाये.

इसके साथ ही विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया. एबीवीपी ने कहा कि अगर निर्दोष लोगों को गलत रूप से फंसाया गया तो आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details