राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर पुलिस ने दो पिस्टल के साथ युवक को किया गिरफ्तार - सीकर आर्म्स एक्ट मामला

अजीतगढ़ पुलिस ने गुरुवार को एक शातिर अपराधी को दो पिस्टल और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर रही है.

sikar news, सीकर आर्म्स एक्ट मामला, श्रीमाधोपुर में शातिर अपराधी गिरफ्तार, दो पिस्टल और दो जिंदा कारतूस

By

Published : Nov 15, 2019, 5:13 AM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).अजीतगढ़ पुलिस ने अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को एक शातिर अपराधी को दो पिस्टल और दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है.

अजीतगढ़ पुलिस ने शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

अजीतगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक रेंज जयपुर एस सेगाथिर की ओर से अवैध हथियारों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाए जा रहे थे. जिसके तहत पुलिस अधीक्षक सीकर डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा अपराध गोष्ठी में अवैध हथियारों में हो रही बढ़ोतरी और अवैध हथियारों से निरंतर हो रहे अपराधों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ हेतु निर्देश दिए गए थे.

पढ़ेंः निकाय चुनाव छोटा चुनाव है और इसमें बड़े नेताओं की जरूरत नहीं होती है: डॉ रघु शर्मा

जिस की पालना में नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल और नीमकाथाना के उप पुलिस अधीक्षक राम अवतार सोनी के सुपरविजन में अजीतगढ़ थाना प्रभारी सवाई सिंह के नतृत्व में टीम का गठन किया गया और कार्रवाई की गई. वहीं गठित टीम की ओर से सूचना पर अवैध हथियार सहित शातिर अपराधी उमेश सिंह निवासी डूंडलोद नवलगढ़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दो पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किया है. साथ ही उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई है.

थाना प्रभारी ने बताया कि अभियुक्त पूर्व में भी जयपुर के एक उद्योगपति पर फायरिंग करने पर जानलेवा हमले प्रकरणो में चालान शुदा है. साथ ही अभियुक्त के खिलाफ झोटवाड़ा थाना और विद्याधर नगर थाने में भी मामले दर्ज है. वहीं पुलिस ने अभियुक्त से पूछताछ शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details